त्यौहारों में अधिक खर्च से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Amrendra Kumar Yadav25, Oct 2023 04:30 PMjagran.com

त्यौहारों का सीजन

इन दिनों त्यौहारों का सीजन चल रहा है। इस अवसर पर लोग अधिक खरीदारी करते हैं। डिस्काउंट और ऑफर देखने के बाद लोग जरूरत से अधिक शॉपिंग करते हैं, जिस वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

अपनाएं ये टिप्स

ऐसे में एक्स्ट्रा खरीदारी से बचने के लिए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स से अतिरिक्त खर्च करने से बच जाएंगे।

तुलना करें

आजकल हर जगह बेस्ट डील्स और तमाम तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि ऐसे प्लेटफॉर्म को चुनें, जहां सो बचत ज्यादा हो रही हो।

बजट बनाकर चलें

अधिक खर्च से बचने के लिए जरूरी है कि हर चीज का बजट बनाकर चलें, इस बजट के अनुसार ही खर्च करें। इससे अधिक खर्च करने से बच जाएंगे।

बिना जरूरत की चीजें खरीदने से बचें

ऑफर देखकर लोग ऐसी चीजें भी खरीदने लगते हैं, जिसकी जरूरत उन्हें नहीं होती है। इसलिए उन्हीं चीजों को खरीदें, जिनकी जरूरत सच में हो।

वित्तीय स्थिति होती है प्रभावित

ऐसी स्थिति में वित्तीय स्थिति प्रभावित होती है। फिजूलखर्ची की वजह से बजट बिगड़ता है, जिससे समस्याएं होती हैं।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से बचें

अक्सर क्रेडिट कार्ड से लोग बेवजह की शॉपिंग करते हैं, इससे बचना चाहिए। क्रेडिट कार्ड के अधिक इस्तेमाल से वित्तीय संकट झेलना पड़ सकता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com