क्या आपको आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहनने से कानों में दर्द, जलन और एलर्जी की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं? तो चिंता न करें, स्टोरी में बताए गए टिप्स को फॉलो करें।
आर्टिफिशियल इयररिंग्स में ज्यादातर मेटल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण कानों में दर्द और एलर्जी होने लगती हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें।
कानों में इयररिंग्स को पहनने से पहले नियमित समय से साफ करना चाहिए, जिससे कानों में जमा होने वाले बैक्टीरिया और गंदगी को हटाया जा सकता है। आप इयररिंग्स को साबुन और पानी से साफ कर सकती हैं।
ज्यादातर लड़कियों के इयररिंग्स पहनने से कान छिल जाते हैं, जिसके कारण दर्द होने लगता है। अगर आपको भी ऐसी परेशानी होती है, तो आप हमेशा इयररिंग्स पहनने से पहले कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें।
इयररिंग्स पहनने से पहले हमेशा कानों की त्वचा को मॉइस्चराइज करें, ताकि कानों में जलन और दर्द न हो। साथ ही, ऐसा करने से कानों को भी पकने से भी बचाया जा सकता है।
हल्दी और सरसों के तेल को आपस में मिलाकर कानों पर लगाएं। यह आपके कानों को पकने से बचाएगा। साथ ही, बैक्टीरिया से भी दूर रखेगा।
कभी कभी बड़े इयररिंग्स कानों के लिए दर्द और जलन का कारण बन जाते है, ऐसे में आप हमेशा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से झुमको और नॉर्मल इयररिंग्स को आप कानों में आराम से पहन सकती हैं।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit:FreePik