भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। इस मौसम से राहत के लिए लोगों ने अब एसी चलाना शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनके नसीब में एसी नहीं होता।
अगर आपके पास कूलर है और अपने कूलर को एसी बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में ये टिप्स आपके काम आ सकती है। आइए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानें।
कूलर को एसी बनाने का तरीका यह है कि इसे हमेशा सही दिशा में रखें। कूलर को खुले दरवाजे या खिड़की के पास ही रखना चाहिए।
कूलर के ग्रास पैड को नियमित रूप से साफ करते रहें क्योंकि ऐसा न करने से इन पैड में धूल जम जाएगी। इसके चलते आपको ठंडी हवा नहीं आएगी।
कूलर को एसी बनाने का बेस्ट तरीका यह है कि इसमें आपको नमक वाला बर्फ डालना चाहिए। इससे कूलर आपको लंबे समय तक ठंडक देगा क्योंकि नमक वाला बर्फ जल्दी नहीं पिघलता।
कूलर को बर्फ जैसा ठंडा बनाने के लिए आप इसमें बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े डाल सकते हैं। इससे थोड़ी ही देर में कमरा एसी बन जाएगा।
कूलर से एसी जैसी हवा प्राप्त करने के लिए आप एक मिट्टी के मटके को अपने कूलर के पंप के साथ लगा देते हैं क्योंकि मिट्टी के मटके की तासीर ठंडी होती है।
कूलर में नीम का अर्क डालने से भी आपको एसी जैसी हवा आ सकती है। इसका एक फायदा यह भी है कि आपके कूलर में गंदगी भी नहीं होगी।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com