नए साल में घूमने के लिए सस्ते में ऐसे बुक करें फ्लाइट की टिकट


By Priyam Kumari27, Dec 2024 10:31 AMjagran.com

नए साल का जश्न

कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में काफी सारे लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए घूमने का प्लान करते हैं।

घूमने का प्लान न करें कैंसिल

अगर आप भी नए साल पर कहीं दूर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन महंगी फ्लाइट टिकट के चलते प्लान कैंसिल करने का सोच रहे हैं, तो एक बार रुक जाइए।

बजट में ही मिलेगी टिकट

ऐसे में आज हम आपको सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने ही बजट में आसानी से टूर पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

एयरलाइंस को करें ट्रैक

सस्ती फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए आप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फेमस एयरलाइंस को फॉलो कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कंज्यूमर बेनिफिट्स मिल सकता है। आपको प्रमोशन डील्स के बारे में जानकारी मिल सकेगी, जो एयरलाइंस लास्ट मिनट में ऑफर करती है।

स्टूडेंट्स डिस्काउंट

अगर आप 26 साल से कम के हैं, तो आप इसका बेहतरीन फायदा उठा सकते हैं। आप स्टूडेंट डिस्काउंट लेकर घूमने जा सकते हैं। स्टूडेंट्स की टिकट पर करीब 10-20% तक की छूट मिलती है। ऐसा करके आप अपना बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं।

इन्कॉग्निटो मोड

अगर आप एक ही चीज को बार-बार सर्च करते हैं, तो आपको उससे रिलेटेड नोटिफिकेशन मिलने लगते हैं। ऐसा करने से उनकी कीमतें बढ़ने लगती हैं। इसलिए, आप इन्कॉग्निटो मोड पर ही सस्ती फ्लाइट्स बुक करें। ऐसा करने से आपकी हिस्ट्री फुल नहीं होगी।

ट्रैवल डेट्स

आप जिस भी दिन घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, उससे कुछ समय पहले से ही फ्लाइट टिकट्स को अलग-अलग फ्लाइट-चेकिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ ट्रैक कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको सस्ती फ्लाइट्स पाने का मौका मिल सकता है।

फ्लाइट प्रोग्राम्स

आप फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम्स के जरिए एनरोल करके अपनी लॉयल्टी का फायदा उठा सकते हैं। ऐसा करके आप भी हॉलिडे पैकेज या पॉइंट्स चुन सकते हैं। अक्सर फ्लाइट से ट्रेवल करने वाले लोग इसका सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva