इस वेडिंग सीजन Tina Datta की तरह हो तैयार, दिखेंगी अप्सरा


By Shradha Upadhyay02, Dec 2023 08:21 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता

टीना दत्ता टीवी और रियलिटी शोज की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहती हैं।

एथनिक लुक में अप्सरा

टीना दत्ता वैसे तो अपने हर लुक में कहर ढाती हैं। लेकिन इंडियन ऑउटफिट में एकदम अप्सरा लगती हैं। उनके एथनिक लुक्स पर फैंस भी अपना दिल हारते हैं।

वेडिंग परफेक्ट लहंगे

ऐसे में आज हम आपको टीना के लहंगे मेकअप और ज्वैलरी दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन कॉपी करें चांद का टुकड़ा लग सकती हैं।

लेवेंडर लहंगा

हाल में एक्ट्रेस ने लेवेंडर सेक्विन स्ट्रिप लहंगे हाफ हेयर विद गजरा हेयर स्टाइल गजरा बीड्स मांग टीका स्टड इयररिंग में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है।

पिंक लहंगा

इस वेडिंग सीजन आप भी अभिनेत्री के तरह प्लेन पिंक लहंगे के साथ मिरर चोकर नेकपीस को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ टीना का मिनिमल मेकअप सूट कर रहा है।

व्हाइट-रेड

टीना का व्हाइट सितारों वर्क वाला लहंगा उसके साथ प्लेन एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस कर्ल हेयर स्टाइल से अपना लुक कंप्लीट किया है।

पर्पल लहंगा

इस वेडिंग सीजन आप टीना दत्ता की तरह हेवी वर्क लहंगा मैचिंग नेकपीस इयररिंग एचडी मेकअप लुक को ट्राई कर खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।

रेड लहंगा

यंग गर्ल्स शादी के किसी भी फंक्शन में एक्ट्रेस के ऑल रेड लहंगा चोली दुपट्टे के साथ इस तरह से बाउंसी हेयर लुक कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ