40 प्लस 90s ब्यूटी रवीना टंडन से लें स्टाइलिंग टिप्स


By Shradha Upadhyay17, Dec 2023 01:47 PMjagran.com

एवरग्रीन एक्ट्रेस रवीना

रवीना टंडन 90 के दशक की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। जिनकी एक्टिंग और लुक्स के उस जमाने से आज भी लाखों फैंस दीवाने हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

अभिनेत्री 49 साल की उम्र में भी अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से यंग गर्ल्स को मात देती हैं। इसके साथ ही रवीना हर ऑउटफिट में स्टाइलिंग टिप्स देती नजर आती हैं।

धोती स्टाइल ड्रेस

एक्ट्रेस इस व्हाइट ब्लैक डॉट धोती स्टाइल ड्रेस के साथ बिग इयररिंग में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

स्कर्ट विद शर्ट

रवीना ने इस ब्लैक इन व्हाइट स्ट्रिप स्कर्ट के साथ प्लेन शर्ट को बेल्ट से टक करके स्मार्ट लुक दिया है। इसके साथ डीवा का चोकर नेकपीस सूट कर रहा है।

बोल्ड जम्पसूट लुक

इस ग्रीन कलर के वन शोल्डर जंपसूट में कोई भी रवीना के बोल्ड लुक को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

प्रिटी सिल्क सूट

आप भी रवीना की तरह अपनी किसी साड़ी से इस तरह का अफगानी सूट विद पर्ल नेकपीस से खुद को संवार सकती हैं।

गॉर्जियस सूट लुक

वेस्टर्न के साथ डीवा एथनिक ऑउटफिट में भी स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं। रवीना ने सिंपल येलो सूट के साथ मांग टीका और बिग डेंगल इयररिंग से खुद को प्रिटी लुक दिया है।

शार्ट ड्रेस

इस शिमरी शार्ट ड्रेस बाजू पर कट डिजाइन काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। स्लिम ट्रिम 50 प्लस भी रवीना की तरह शार्ट ड्रेस में हॉट लग सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ