रवीना टंडन 90 के दशक की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। जिनकी एक्टिंग और लुक्स के उस जमाने से आज भी लाखों फैंस दीवाने हैं।
अभिनेत्री 49 साल की उम्र में भी अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से यंग गर्ल्स को मात देती हैं। इसके साथ ही रवीना हर ऑउटफिट में स्टाइलिंग टिप्स देती नजर आती हैं।
एक्ट्रेस इस व्हाइट ब्लैक डॉट धोती स्टाइल ड्रेस के साथ बिग इयररिंग में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
रवीना ने इस ब्लैक इन व्हाइट स्ट्रिप स्कर्ट के साथ प्लेन शर्ट को बेल्ट से टक करके स्मार्ट लुक दिया है। इसके साथ डीवा का चोकर नेकपीस सूट कर रहा है।
इस ग्रीन कलर के वन शोल्डर जंपसूट में कोई भी रवीना के बोल्ड लुक को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।
आप भी रवीना की तरह अपनी किसी साड़ी से इस तरह का अफगानी सूट विद पर्ल नेकपीस से खुद को संवार सकती हैं।
वेस्टर्न के साथ डीवा एथनिक ऑउटफिट में भी स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं। रवीना ने सिंपल येलो सूट के साथ मांग टीका और बिग डेंगल इयररिंग से खुद को प्रिटी लुक दिया है।
इस शिमरी शार्ट ड्रेस बाजू पर कट डिजाइन काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। स्लिम ट्रिम 50 प्लस भी रवीना की तरह शार्ट ड्रेस में हॉट लग सकती हैं।