टीना दत्ता टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं। अभिनेत्री को 'उतरन' शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर तहलका मचाए रहती हैं। टीना का हर लुक यूनिक होता है।
तो आइए इस गर्मी के मौसम में आप भी टीना दत्ता के समर लुक्स को ऑफिस में कैरी करके तारीफ लूट सकती हैं। इन ऑउटफिट में हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा।
इस चिलचिलाती गर्मी में अभिनेत्री की व्हाइट चिकन वर्क कॉटन शार्ट ड्रेस आपको कम्फर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देगी
आप भी टीना दत्ता की तरह ऑफिस में डेनिम क्रॉप टॉप सेट को कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं। इसके साथ उन्होंने पौनी हेयर स्टाइल पेयर की है।
अभिनेत्री ब्राउन कलर की बेल बॉटम पेंट ब्लैक फ्रंट जिप टॉप में बेहद स्मार्ट लग रही हैं। आजकल ये ऑउटफिट काफी फैशन में भी हैं।
टीना दत्ता व्हाइट ब्लेजर, पेंट विद ब्राउन क्रॉप टॉप में रॉयल बॉसी लुक में नजर आ रही हैं। समर में ऑफिस के लिए ये बेस्ट लुक है।
गर्मियों में व्हाइट कलर क्लासी लुक देता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस की व्हाइट कॉटन बलून स्लीव्स डीपनैक ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं।