तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज में गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से कई दिग्गजों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे हैं।
तिलक वर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है।
तिलक वर्मा ने पहले मैच में 22 गेंदों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए।
अगले दो मैचों में भी उनका बल्ला जमकर बोला। दूसरे और तीसरे मैच में तिलक ने 51 और 49 रन बनाए।
अगर तिलक वर्मा इसी फॉर्म में बल्लेबाजी करते रहे तो किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, वो है 5 मैचों की टी 20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का।
कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 231 रन बनाए थे जो भारत की तरफ से सर्वाधिक है।
वहीं तिलक वर्मा 3 मैचों में 139 रन बना चुके हैं, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 93 रनों की दरकार है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM