भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार वापसी की है।
पिछले 2 सालों से वह फॉर्म में नहीं थे। रॉयल लंदन कप में खिलाड़ी ने एक शानदार पारी खेली।
नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्लब के लिए खेलते हुए शॉ ने समरसेट के खिलाफ 244 रन बनाए।
इस पारी में उनके बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के निकले। 153 गेंदों में यह विशाल स्कोर बनाया।
शॉ ने दूसरी बार अपने बल्ले से ये कारनामा किया है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में वह दोहरा शतक लगा चुके हैं।
शॉ इसी के साथ लिस्ट-ए में एक से अधिक बार दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा 3 बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं।
शॉ ने रॉयल लंदन कप में इतना बड़ा स्कोर करके पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले पुजारा के खाते में सर्वाधिक 174 रन का रिकॉर्ड था।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com