सलमान खान की नई आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का टीजर 27 सितंबर, बुधवार को रिलीज होगा।
फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हो रही है और उसी दिन यशराज फिल्म्स का स्थापना दिवस व फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जयंती है।
बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा बुधवार को टाइगर का खास संदेश दिखाने वाले हैं।
माना जा रहा है कि इस टीजर के बाद से फिल्म का प्रमोशन शुरू हो जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस वीडियो में दबंग सलमान खान को टाइगर एजेंट के रूप में दिखाया जा सकता है।
फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान के फैंस में इसे लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
फिल्म में एक बार फिर से सलमान और शाह रुख साथ-साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि शाह रुख खान की पठान में सलमान का कैमियो रोल है। वहीं सलमान की इस फिल्म में शाह रुख का कैमियो देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले एक था टाइगर में भी सलमान और कैटरीना एक साथ पर्दे पर दिखे थे।
इस फिल्म के निर्देशक की बात करें तो ‘फैन’ और ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी सफल मूवी का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर मनीष शर्मा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com