यंग गर्ल्स बॉलीवुड Divas की Saggy Pants करें ट्राई


By Shradha Upadhyay26, Sep 2023 10:00 AMjagran.com

बॉलीवुड डीवाज का फैशन

बॉलीवुड डीवाज के फैशन सेंस बहुत जल्दी आते ही ट्रेंड होने लगता है। इसके साथ ही उनके हर लुक को काफी फॉलो भी किया जाता है।

सेगी पेंट्स

ऐसे में इन दिनों 'सेगी पेंट्स' का काफी क्रेज है। बी टाउन हसीनाओं से लेकर आम जनता भी इस लुक को खूब फॉलो कर रही है। ये पेंट्स समर्स में कूल लुक देने के साथ कम्फर्टेबल भी रहती हैं। आइये देखें एक्ट्रेसेज के सेगी पेंट्स लुक।

पलक तिवारी

श्वेता तिवारी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी पलक तिवारी की जोगर स्टाइल सेगी डेनिम काफी स्मार्ट लुक दे रही है।

आलिया भट्ट

बी टाउन डीवा आलिया भट्ट का भी सेगी पेंट लुक काफी स्टाइलिश है। आलिया सिंपल लुक में भी काफी क्यूट लग रही हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने व्हाइट प्लेन टी-शर्ट के साथ ब्लू सेगी डेनिम कैरी कर खुद को कूल लुक दिया है।

नोरा फतेही

अपने फैशन सेंस को लेकर हर समय छाई रहने वाली नोरा की सेगी साइड ओपन डेनिम काफी डेशिंग लग रही है।

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे का लाइट ग्रीन क्रॉप टॉप सेगी पेंट लुक एकदम डिफरेंट है। आप इसे अपना पार्टी लुक भी बना सकती हैं।

दिशा पाटनी

दिशा ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ रिब्ड सेगी पेंट में काफी स्मार्ट लग रही हैं। आप भी इस तरह से पेयर कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ