बॉलीवुड डीवाज के फैशन सेंस बहुत जल्दी आते ही ट्रेंड होने लगता है। इसके साथ ही उनके हर लुक को काफी फॉलो भी किया जाता है।
ऐसे में इन दिनों 'सेगी पेंट्स' का काफी क्रेज है। बी टाउन हसीनाओं से लेकर आम जनता भी इस लुक को खूब फॉलो कर रही है। ये पेंट्स समर्स में कूल लुक देने के साथ कम्फर्टेबल भी रहती हैं। आइये देखें एक्ट्रेसेज के सेगी पेंट्स लुक।
श्वेता तिवारी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी पलक तिवारी की जोगर स्टाइल सेगी डेनिम काफी स्मार्ट लुक दे रही है।
बी टाउन डीवा आलिया भट्ट का भी सेगी पेंट लुक काफी स्टाइलिश है। आलिया सिंपल लुक में भी काफी क्यूट लग रही हैं।
दीपिका ने व्हाइट प्लेन टी-शर्ट के साथ ब्लू सेगी डेनिम कैरी कर खुद को कूल लुक दिया है।
अपने फैशन सेंस को लेकर हर समय छाई रहने वाली नोरा की सेगी साइड ओपन डेनिम काफी डेशिंग लग रही है।
अनन्या पांडे का लाइट ग्रीन क्रॉप टॉप सेगी पेंट लुक एकदम डिफरेंट है। आप इसे अपना पार्टी लुक भी बना सकती हैं।
दिशा ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ रिब्ड सेगी पेंट में काफी स्मार्ट लग रही हैं। आप भी इस तरह से पेयर कर सकती हैं।