एशिया कप का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट में अबकी बार 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है और इसका फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट अबकी बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका आयोजन पाकिस्तान करा रहा है।
इस बीच भारत-पाक के बीच होने वाले मैच के लिए दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। इसके लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है।
भारत बनाम पाकिस्तान का यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा, इसके लिए पीसीबी ने टिकट की आधिकारिक बयान जारी कर घोषणा की।
इस मैच के टिकट पीसीबी की वेबसाइट pcb.bookme.pk पर मिलेंगे, यहां से टिकट बुक कर सकते हैं।
बता दें कि इस मैच के लिए एक पासपोर्ट से दो टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकट बिक्री का पहला चरण दोपहर 12:30 शुरू हो रहा है और दूसरा चरण शाम 7 बजे से शुरू होगा।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा, इसका मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में होगा।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com