Asia Cup: भारत पाक के बीच महामुकाबले की टिकट बिक्री शुरू, ऐसे खरीदें


By Amrendra Kumar Yadav17, Aug 2023 01:55 PMjagran.com

एशिया कप

एशिया कप का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट में अबकी बार 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

कब से शुरू

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है और इसका फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।

50 ओवर फॉर्मेट

यह टूर्नामेंट अबकी बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका आयोजन पाकिस्तान करा रहा है।

भारत-पाक महामुकाबला

इस बीच भारत-पाक के बीच होने वाले मैच के लिए दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। इसके लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है।

पीसीबी ने की घोषणा

भारत बनाम पाकिस्तान का यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा, इसके लिए पीसीबी ने टिकट की आधिकारिक बयान जारी कर घोषणा की।

पीसीबी की वेबसाइट

इस मैच के टिकट पीसीबी की वेबसाइट pcb.bookme.pk पर मिलेंगे, यहां से टिकट बुक कर सकते हैं।

पासपोर्ट से टिकट

बता दें कि इस मैच के लिए एक पासपोर्ट से दो टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकट बिक्री का पहला चरण दोपहर 12:30 शुरू हो रहा है और दूसरा चरण शाम 7 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान बनाम नेपाल

इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा, इसका मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में होगा।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com