आगामी टी 20 सीरीज में बुमराह होंगे कप्तान


By Amrendra Kumar Yadav17, Aug 2023 07:00 AMjagran.com

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। वह पिछले कई महीनों से चोट के चलते बाहर थे।

टी 20 सीरीज

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में बुमराह बतौर कप्तान वापसी करेंगे। यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है।

11वें कप्तान

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए टी 20 में 11 वें कप्तान होंगे। बुहमराह से पहले 10 खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पहले टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी।

पहला टी 20 मुकाबला

भारतीय टीम ने पहला टी 20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था।

टी 20 में भारत के अन्य कप्तान

इससे पहले टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे आदि हैं।

बुमराह की वापसी

बुमराह बीते कई महीनों से चोट के चलते बाहर थे और अब उनकी वापसी हो रही है।

भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर

भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि आगामी एशिया कप और उसके बाद विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की भागीदारी बहुत जरूरी है।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com