भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। वह पिछले कई महीनों से चोट के चलते बाहर थे।
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में बुमराह बतौर कप्तान वापसी करेंगे। यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए टी 20 में 11 वें कप्तान होंगे। बुहमराह से पहले 10 खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पहले टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी।
भारतीय टीम ने पहला टी 20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था।
इससे पहले टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे आदि हैं।
बुमराह बीते कई महीनों से चोट के चलते बाहर थे और अब उनकी वापसी हो रही है।
भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि आगामी एशिया कप और उसके बाद विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की भागीदारी बहुत जरूरी है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com