ऐसे हाथ मिलाने वालों का दिमाग होता है चाचा चौधरी जैसा


By Farhan Khan26, Apr 2024 03:19 PMjagran.com

स्वस्थ शरीर

एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ दिमाग रहता है। प्रौढ़ावस्था में शरीर की मजबूती किसी के दिमाग की मजबूती भी बताती है।

कसकर हाथ मिलाना

अगर कोई कसकर हाथ मिलाता है तो इसके मायने यह भी होते हैं कि वह समस्याओं को अच्छे से सुलझा लेता है।

रीजनिंग बेहतर

ऐसे व्यक्ति की मेमोरी टेस्ट और रीजनिंग में भी बेहतर होती है और वह हर चीज पर तेजी से प्रतिक्रिया भी देता है।

ढीली पकड़

वहीं इसके उलट जिन लोगों की पकड़ ढीली होती है, वे अक्सर कहीं न कहीं चोट खाते ही रहते हैं।

हाल में किया गया शोध

हाल में शोध कर एक डाटा बेस तैयार किया गया और पाया कि मजबूत हाथ वाले लोग, मजबूत दिमाग वाले भी होते हैं।

एक्सरसाइज करना

शोधकर्ताओं का यह भी मानना है कि एक्सरसाइज करने से दिमाग की शक्ति को बढ़ाया जा सकता है।

नंबर याद रखना

एक शोध के मुताबिक, मजबूत पकड़ वाले लोग लॉजिग प्रॉब्लम्स को दो मिनट में सुलझा लेते हैं, उन्हें एक लिस्ट में से ज्यादा नंबर याद रहते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य से संबंध

इस शोध ने यह भी बताया कि 40 से 55 साल के लोगों की हाथों की पकड़ का उनका मानसिक स्वास्थ्य से संबंध बताया गया है।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की पकड़ मजबूत होती है। उनका दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज चलता है। 

दुबले-पतले लोग इन 3 योगासन से बढ़ाएं वजन