आपके लिए पूरा दिन कैसा रहेगा, इसकी शुरुआत सुबह से होती है, ऐसे में जरूरी है कि आपकी सुबह अच्छी हो जिससे पूरा दिन अच्छा गुजरे।
सुबह उठकर इन कामों को नहीं करना चाहिए, इन कामों को करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में सुख-समृद्धि भंग होती है।
घर में कभी भी गंदे बर्तन नहीं रखने चाहिए, इनको सुबह देखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जूठे बर्तन रखने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।
तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का निवास होता है, ऐसे में सुबह तुलसी के पत्ती तोड़ने से पहले स्नान जरूर करें। बिना स्नान किए पत्तियों को तोड़ने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।
कुछ लोग जल्दबाजी में बिना नहाए भोजन बनाते हैं, जिससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं। इसलिए खाना बनाने से पहले स्नान जरूर करें और साथ ही बिना नहाए भोजन भी नहीं करना चाहिए।
अक्सर लोग जल्दबाजी में खाना पूरा नहीं खाते हैं और थाली में छोड़ देते हैं, ऐसे में जरूरी है कि खाना पूरा खाएं और थाली में अन्न नहीं छोड़े। थाली में अन्न छोड़ने से अन्न का अपमान होता है और माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।
सुबह के समय गाय को देखना बहुत शुभ माना जाता है, अगर सुबह गाय द्वार पर आए तो उसे भगाएं नहीं, ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।
माता लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है, ऐसे में जरूरी है कि सुबह उठते ही घर की सफाई करें, जो लोग सफाई नहीं करते हैं माता लक्ष्मी उनसे नाराज होती हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com