घड़े की सफाई करते समय ध्यान रखें ये बातें


By Amrendra Kumar Yadav22, May 2024 08:00 AMjagran.com

गर्मियों में घड़े का इस्तेमाल

गर्मियों में घड़े का इस्तेमाल पानी को ठंडा करने के लिए किया जाता है, घड़े का पानी पीने से सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं, जबकि फ्रिज का पानी पीने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

घड़े का ठंडा पानी

घड़े को नेचुरल फ्रीजर कहा जाता है, इसमें पानी रखने से पानी ठंडा होता है, हालांकि अन्य बर्तनों की तरह इसकी साफ-सफाई भी जरूरी है।

इन टिप्स का करें पालन

ऐसे में अगर आप भी घड़े का पानी पीते हैं तो इसकी सफाई बेहद जरूरी है, नहीं तो सेहत को नुकसान हो सकते हैं। इसे साफ करने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं।

पानी से करें सफाई

घड़े या सुराही की सफाई पानी से करें, जब नया घड़ा लाएं तो इसे 1 दिन तक पानी में रखें और फिर साफकर इसमें पानी रखें।

रोजाना करें सफाई

वहीं घड़े की सफाई रोजाना करनी चाहिए, नहीं तो इसके अंदर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।

ब्रश का इस्तेमाल करें

वहीं घड़े को अंदर से साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। ब्रश के इस्तेमाल से अंदर अच्छे से सफाई हो पाएगी।

बेकिंग सोडा और सिरका से करें सफाई

घड़े की सफाई के लिए बेकिंग सोडा, सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच सोडा लेकर उसमें एक चम्मच सिरका मिलाएं और थोड़ा सा नमक मिलाकर सफाई करें।

महीने में विनेगर से करें सफाई

वहीं इसकी सफाई महीने में विनेगर से भी करनी चाहिए, विनेगर से सफाई करने पर घड़े में मौजूद कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं होता है।

घड़े की सफाई के लिए इन टिप्स का पालन किया जा सकता है, लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM