बेटी की विदाई में ये चीजें देना पड़ सकता है भारी


By Farhan Khan03, Mar 2025 06:00 AMjagran.com

बेटी का जीवन हो खुशियों से भरा

हर माता-पिता की यह चाहत होती है कि उसकी बेटी का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हो और उसे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

विदाई में नहीं देनी चाहिए ये चीजें

इसके लिए वह उसे विदाई के दौरान उपयोग की सभी वस्तुएं भी उपहार के रूप में देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि बेटी को विदाई में कौन-सी चीजें नहीं देनी चाहिए? आइए जानें।

आटे की छलनी न दें

विदाई के दौरान बेटी को आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। इससे आने वाले वैवाहिक जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

झाड़ू देने से मां लक्ष्मी हो सकती है नाराज

विदाई के दौरान माता-पिता को अपनी बेटी को झाड़ू नहीं देना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसके चलते आपको धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

नुकीली चीजें न दें

अपनी बेटी को नुकीली चीजें जैसे सुई, चाकू और कैंची आदि भी नहीं देना चाहिए। इससे परिवार पर विपत्ति आते समय नहीं लगता।

अचार देने की भूल न करें

बेटी को विदाई के वक्त अचार नहीं देना चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बेटी को शगुन में खट्टी चीजें देने से उसके वैवाहिक रिश्तों में भी खटास पैदा हो सकती है।

विदाई के समय देनी चाहिए ये चीजें

आप अपनी बेटी को विदाई के समय अंगूठी, कंगन, नथुनी, सोने चांदी के आभूषण, पायल, झुमका, कुंडल और घड़ी आदि दे सकते हैं।

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com