फरवरी प्यार का महीना होता है, इस महीने में 7 से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इन दिनों प्रेमी/प्रेमिका एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और उपहारस्वरूप कुछ भेंट देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को कुछ उपहार देना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को देने की मनाही है, इन चीजों को देने से बचें।
वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को ब्लैक ड्रेस गिफ्ट करने से बचें, ऐसे करने से रिश्तों में अनबन हो सकती है।
वास्तु में बताए नियमों के अनुसार, किसी को परफ्यूम गिफ्ट नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से रिश्तों में खटास आती है।
अगर पार्टनर को रुमाल गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें, वास्तु के मुताबिक, किसी को भी रुमाल उपहारस्वरूप नहीं देना चाहिए।
वास्तु में बताए नियमों के अनुसार, घड़ी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। इससे रिश्तों में तनाव उत्पन्न होता है।
इसके अलावा पार्टनर को कांच का सामान देने से भी बचना चाहिए, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पार्टनर को कभी भी जूते और हील्स गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए, जूते गिफ्ट करना अच्छा नहीं माना जाता है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com