कई बार ग्रहों के राशि परिवर्तन से एक ही भाव में दो ग्रह एक साथ आ जाते हैं। इससे कई राशियों को लाभ तो कई को हानि का का सामना करना पड़ता है।
पिता-पुत्र की जोड़ी से कई राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है। 29 फरवरी को कुंभ राशि में शनि और सूर्य ग्रह की युति मजबूत हो जाएगी। इससे कई राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
जब भी शनि और सूर्य की युति होती है, तभी कई राशियों पर बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। इस दौरान कई राशियों को धन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
शनि और सूर्य की युति कर्क राशि के जातकों के लिए कठिन हो सकती है। इन जातकों को तनाव से जुड़ी समस्या हो सकती है।
कर्क राशि के जातकों के कारोबार पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस दौरान व्यापार में कोई फायदा भी नहीं होगा। हालांकि, काम पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होगी।
इस राशि के जातक के करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
30 साल बाद शनि और सूर्य की युति कुंभ राशि में हो रही है। इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शनि और सूर्य ग्रह की युति से कुंभ राशि के जातकों को करियर को लेकर परेशानी हो सकती है। इस दौरान नौकरी बदलने से बचना चाहिए।
ग्रहों के राशि परिवर्तन और युति समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ