ज्योतिष में राहु को मायावी ग्रह माना जाता है। इनके प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। आइए जानते हैं कि राहु कब गोचर करेंगे?
मायावी ग्रह राहु 08 जुलाई को उत्तर भाद्रपद के चौथे चरण में गोचर कर चुके हैं। राहु इस नक्षत्र में 10 जनवरी, 2025 तक रहेंगे।
राहु ग्रह 9 सितंबर को उत्तर भाद्रपद के तीसरे चरण प्रवेश करेंगे। वहीं, 10 नवंबर को राहु उत्तर भाद्रपद के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे।
मायावी ग्रह राहु के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने पर कई राशि के जातकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मायावी ग्रह राहु-केतु के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने पर कर्क राशि के जातकों को सावधान रखने की जरूरत है। इन जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
इस राशि के स्वामी सूर्य देव होते हैं। राहु-केतु का सूर्य से नहीं नहीं बनती है। ऐसे में राहु के नक्षत्र परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा।
राहु के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में गोचर के के बाद सिंह राशि के जातकों को धन से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसके साथ ही, पार्टनरशिप में भी काम करने से नुकसान हो सकता है।
वर्तमान में इस राशि में गुरु विराजमान हैं। वहीं, राहु आय भाव में विराजमान हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को मनपसंद सफलता मिलने में कठिनाई हो सकती है।
ग्रहों के राशि परिवर्तन से होने वाले नुकसान के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ