किडनी डैमेज होने पर पैरों में दिखने लगते हैं ये लक्षण


By Priyam Kumari07, Sep 2025 04:04 PMjagran.com

किडनी डैमेज के लक्षण

किडनी की समस्या अक्सर छुपकर आती है। लेकिन पैरों में कुछ संकेत आपको समय रहते चेतावनी दे सकते हैं। आइए जानें पैरों में दिखने वाले कुछ मुख्य लक्षण के बारे में।

पैरों में सूजन

किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हो तो पैरों, टखनों और एंकल में सूजन दिखने लगती है। यह पानी और नमक के जमाव की वजह से होता है।

त्वचा का खिंचना

पैरों की त्वचा खिंचाव या चकत्तेदार दिख सकती है। किडनी समस्या के कारण शरीर में टॉक्सिन जमा हो जाते हैं, जिससे त्वचा प्रभावित होती है।

पैर भारी या थकान महसूस होना

पैरों में लगातार भारीपन या थकावट महसूस होना किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। यह रक्त और फ्लूड बैलेंस बिगड़ने से होता है।

रंग में बदलाव या सूखापन

पैरों की त्वचा पीली या डल दिखाई देने लगती है। कभी-कभी त्वचा बहुत सूखी या खुजली करने लगती है।

ऐंठन या मांसपेशियों में दर्द

पैरों में ऐंठन या मांसपेशियों में दर्द भी किडनी की खराबी का लक्षण हो सकता है। यह इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन और मिनरल की कमी की वजह से होता है।

जरूरी टिप्स

पैरों में लगातार सूजन या दर्द हो तो डॉक्टर से तुरंत चेकअप कराएं। समय पर किडनी का इलाज और सही डाइट शुरू करना बहुत जरूरी है।

किडनी के इन लक्षणों को नजरअंदाज भूलकर भी न करें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva