ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को मायावी और छाया ग्रह माना जाता है।
जब अचानक से आपके तेजी से नाखून के अलावा बाल गिरने लगे, तो समझ लें कि कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ है।
अगर घर में मौजूद पालतू जानवर या फिर पक्षी अचानक मर जाता है, तो समझ लें कि राहु की अशुभ छाया है।
परिवार के सदस्यों के बीच बिना किसी बात के मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, तो यह भी राहु की अशुभ स्थिति के कारण होता है।
घर के आसपास बार-बार मरी हुई छिपकली या फिर सांप दिखाई देता है, तो समझ लें कि राहु की अशुभ छाया पड़ रही है।
दिमाग असंतुलित हो जाना। जिसके कारण अधिकतर भ्रमित रहना।
हर एक छोटे से लेकर बड़े काम में किसी न किसी तरह के रुकावट आना।