कुंडली में दिखते हैं राहु के अशुभ होने के ये संकेत


By Shivani Singh06, Jan 2023 02:02 PMjagran.com

छाया ग्रह

ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को मायावी और छाया ग्रह माना जाता है।

अधिक नाखून टूटना

जब अचानक से आपके तेजी से नाखून के अलावा बाल गिरने लगे, तो समझ लें कि कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ है।

पालतू जानवर का मर जाना

अगर घर में मौजूद पालतू जानवर या फिर पक्षी अचानक मर जाता है, तो समझ लें कि राहु की अशुभ छाया है।

परिवार में मतभेद

परिवार के सदस्यों के बीच बिना किसी बात के मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, तो यह भी राहु की अशुभ स्थिति के कारण होता है।

मरा सांप या छिपकली का दिखना

घर के आसपास बार-बार मरी हुई छिपकली या फिर सांप दिखाई देता है, तो समझ लें कि राहु की अशुभ छाया पड़ रही है।

दिमाग भ्रमित रहना

दिमाग असंतुलित हो जाना। जिसके कारण अधिकतर भ्रमित रहना।

काम में रुकावट आना

हर एक छोटे से लेकर बड़े काम में किसी न किसी तरह के रुकावट आना।