ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव द्वारा किए जाने वाले राशि परिवर्तन को काफी अहम माना जाता है।
जब सूर्य देव किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस अवधि में भाव फल में अत्यधिक वृद्धि देखी जाती है।
14 जनवरी के दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और शनि ग्रह पहले से ही इस राशि में उपस्थित रहेंगे।
ऐसे में सूर्य और शनि ग्रह की मकर राशि में युति होगी। इस राशि परिवर्तन से चार ऐसी राशियां हैं जिन्हें इस अवधि में सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
सूर्य गोचर का सकारात्मक प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। साथ ही उन्हें इस अवधि में कार्यक्षेत्र और व्यापार में वृद्धि दिखाई देगी।
इस ग्रह गोचर से मिथुन राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा। इस अवधि में मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में वृद्धि दिखाई देगी।
सूर्य गोचर का प्रभाव कर्क राशि के लिए बहुत लाभदायक सबित होने वाला है। इस अवधि में उन्हें अपने साथी का पूरा साथ मिलेगा।
इसी राशि में शनि और सूर्य की युति के कारण इस अवधि में जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। साथ ही उन्हें शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।