सोशल मीडिया के ये सुपरस्टार शुरू कर चुके हैं बॉलीवुड सफर


By Akanksha Jain23, Aug 2022 10:11 AMjagran.com

कैरी मिनाटी

अजय नागर यानी कैरी मिनाटी अपने रोस्टिंग वीडियोज के लिए फेमस हैं। कैरी मिनाटी ने हाल ही में रनवे 34 से फिल्म डेब्यू किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं

प्राजक्ता कोली

फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने मूवी जुग जुग जियो से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी जैसे कई सितारे हैं।

कुशा कपिला

सोशल मीडिया पर कुशा कपिला ज्यादातर वीडियोज साउथ दिल्ली की लड़कियों को लेकर बनाती हैं। कुशा कपिला ने नेटफ्लिक्स पर आई मूवी घोस्ट स्टोरीज से डेब्यू किया।

डोली सिंह

डोली सिंह पहले एक फैशन ब्लॉगर थीं, जिसके बाद वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनीं। वहीं, अब डोली ने नेटफ्लिक्स की सीरीज भाग बेनी भाग में लीड रोल निभाया।

अरुण कुशवाह

TVF की कई सीरीज में आपने अरुण को देखा ही होगा। अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले अरुण ने फिल्म दसवीं से अभिषेक बच्चन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा।

शर्ली सेतिया

अपनी सुरीली आवाज से सबके दिलों में राज करने वाली शर्ली सेतिया ने 2022 में आई फिल्म निकम्मा से एक्टिंग में कदम रखा।

हर्ष बेनीवाल

पॉपुलर युट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

साहिल खट्टर

डिजिटल की दुनिया में साहिल खट्टर का नाम काफी फेमस है। साहिल ने जी5 पर आयी फिल्म 200 हल्ला बोल में नेगेटिव रोल निभाकर एक्टिंग की पारी शुरू की।

Photo Credit: Instagram