हैवी बाजू दिखेंगी पतली, श्रद्धा आर्या के स्लीव्स डिजाइन से लें टिप्स


By Shradha Upadhyay15, Mar 2024 03:38 PMjagran.com

'टीवी की प्रीता' श्रद्धा आर्या

श्रध्दा आर्या टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की प्रीता बनकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। आज एक्ट्रेस टीवी जगत का फेमस चेहरा हैं।

श्रद्धा आर्या फैशन सेंस

अभिनेत्री एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं। उनके लुक्स को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।

प्रीता स्लीव्स डिजाइन

आज हम आपको प्रीता के स्लीव्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जो कि हैवी बाजू को स्लिम लुक देंगी। जिसे आप साड़ी या लहंगे किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं।

हैवी पफ स्लीव्स

श्रद्धा आर्या का हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। यह साड़ी के साथ काफी स्मार्ट लुक देगा।

मेगा स्लीव्स

हैवी बाजू पर इस तरह की मेगा स्लीव्स आपके हाथों को स्लिम लुक देंगी। ऐसे में आप इसे भी कॉपी कर सकती हैं।

कट स्लीव्स

अगर आप कट स्लीव्स ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का ब्रॉड कट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को हॉट बना देगा।

फुल स्लीवस विद पफ

श्रद्धा आर्या का फुल स्लीव्स विद पफ हैवी बाजू पर काफी स्टाइलिश और स्लिम लुक देगा। ये साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है।

फुल फिटिंग स्लीव्स

आप भी प्रीता की तरह किसी कॉटन साड़ी के साथ श्रद्धा आर्या के इस फुल स्लीव्स फिटिंग ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ