इन लक्षणों से डेंगू की करें पहचान


By Priyam Kumari04, Nov 2025 11:28 AMjagran.com

सेहत का ध्यान कैसे रखें?

बदलता मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है, जिसमें डेंगू भी शामिल है। डेंगू भी मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी है, जो जानलेवा भी हो सकता है।

डेंगू के लक्षण

इन दिनों डेंगू की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए इसके लक्षणों को जल्दी पहचानना जरूरी है। आइए जानें डेंगू के शुरुआती लक्षणों के बारे में।

अचानक तेज बुखार

डेंगू की शुरुआत अक्सर अचानक तेज बुखार (102°F से 104°F) से होती है जो दो से सात दिनों तक बना रह सकता है।

बदन और जोड़ों में दर्द

डेंगू को ब्रेकबोन फीवर भी कहा जाता है क्योंकि इसमें हड्डियों और जोड़ों में बहुत दर्द होता है। यह दर्द इतना तेज हो सकता है कि मरीज को चक्कर आने लगें।

तेज सिरदर्द

कपार या आंखों के पीछे दर्द डेंगू का आम संकेत है। यह दर्द सामान्य सिरदर्द से ज्यादा तेज और असहनीय हो सकता है।

थकान और कमजोरी

डेंगू बुखार उतरने के बाद भी शरीर में थकान और कमजोरी लंबे समय तक महसूस होती है। यह डेंगू का अहम लक्षण है।

उल्टी और भूख में कमी

डेंगू के दौरान बार-बार उल्टी, मतली और भूख न लगना आम लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

स्किन पर लाल चकत्ते

डेंगू में शरीर, खासकर हाथ-पैर या पीठ पर लाल दाने या रैशेज दिखने लगते हैं जो संक्रमण का संकेत देते हैं।

डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva