घर में रखें ये पौधे, रहेंगी बीमारियां दूर


By Farhan Khan16, Jul 2023 03:25 PMjagran.com

बीमारियों से बचाव

विशेषज्ञों की मानें तो घर या उसके आस-पास में कुछ पौधे लगाने से आप बीमारी से बचे रह सकते हैं।

आयुर्वेदिक पौधे

ऐसे में आज हम आपको उन पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में लगाने से बीमारियां दूर रहेंगी।

मनी प्लांट

मनी प्लांट फॉर्मलडिहाइड, बेंजीन नामक केमिकल  व अन्य प्रदूषणकारी तत्वों को सोख लेता है, जो सिर चकराना बेचैनी व सिरदर्द का कारण बन सकता है।

लिली पौधा

लिली पौधा लगाने से फॉर्मलडिहाइड से निजात मिलती है। जो अस्थमा अटैक व एलर्जी रिएक्शन का कारण बनता है।

तुलसी का पौधा

तुलसी को ऑक्सीजन उत्पादक माना जाता है, जो किसी भी एयर प्यूरीफायर से बेहतर काम करता है।

एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह हवा से ऐसटोन, एमोनिया व ईथाइल एसिटेट समेत कई तरह के टॉक्सिन भी सोख लेता है।

बांस का पौधा

बांस का पौधा घर में लाने से आप रोग के कीटाणुओं से दूर तो रहेंगे ही साथ ही इस पौधे से घर में खुशहाली भी आती है।

स्पाइडर पौधा

स्पाइडर पौधा हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड, स्टेरीन को निकाल कर उसे शुद्ध कर देता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com