ब्लैक लवर्स के लिए परफेक्ट हैं सना मकबूल के ये आउटफिट्स


By Akanksha Jain06, Sep 2022 12:58 PMjagran.com

रिवीलिंग टॉप

ब्लैक रिवीलिंग टॉप में सना बेहद हॉट लग रही हैं। अगर आप पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो सना के इस टॉप को आप ट्राई कर सकती हैं।

लेदर जैकेट

सर्दियों के मौसम के लिए लेदर जैकेट से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं है। ब्लैक ऐसा कलर है जो हर कलर के साथ जम जाता है लेदर जैकेट भी आप हर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

हाई नेक

हाई नेक और हाई वेस्ट जींस का कॉम्बिनेशन सबसे शानदार होता है। अगर आप कही बर्फ वाली जगह घूमने जा रही है तो हाई नेक ले जाना न भूलना।

परफेक्ट फॉर वर्कआउट

वर्कआउट के शौकीनों के लिए सना मकबूल का यह ब्लैक ट्रैक सूट परफेक्ट हैं।

नाइट गाउन

सना मकबूल की ब्लैक नाइट गाउन बेहद सेक्सी हैं। अगर आप नाइट के लिए सेक्सी आउटफिट देख रहे है तो आप इस नाइट गाउन को ट्राई कर सकते हैं।

लहंगा

अगर आप ब्लैक प्रेमी हैं और फंक्शन में भी ब्लैक पहनना पसंद करती हैं तो सना के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।

Photo Credit: Instagram