ब्लैक रिवीलिंग टॉप में सना बेहद हॉट लग रही हैं। अगर आप पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो सना के इस टॉप को आप ट्राई कर सकती हैं।
सर्दियों के मौसम के लिए लेदर जैकेट से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं है। ब्लैक ऐसा कलर है जो हर कलर के साथ जम जाता है लेदर जैकेट भी आप हर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
हाई नेक और हाई वेस्ट जींस का कॉम्बिनेशन सबसे शानदार होता है। अगर आप कही बर्फ वाली जगह घूमने जा रही है तो हाई नेक ले जाना न भूलना।
वर्कआउट के शौकीनों के लिए सना मकबूल का यह ब्लैक ट्रैक सूट परफेक्ट हैं।
सना मकबूल की ब्लैक नाइट गाउन बेहद सेक्सी हैं। अगर आप नाइट के लिए सेक्सी आउटफिट देख रहे है तो आप इस नाइट गाउन को ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप ब्लैक प्रेमी हैं और फंक्शन में भी ब्लैक पहनना पसंद करती हैं तो सना के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।