हिमर्षा वेंकटसामी एक साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
हिमर्षा वेंकटसामी 2010 में किंगफिशर कैलेंडर हंट जीतने के लिए जानी जाती हैं। इसके फाइनल राउंड में उन्होंने अंजलि लवानिया और निधि सुनील को हराकर बाजी मार ली।
साल 2010 में आई फिल्म “आई हेट लव स्टोरीज” में हिमर्षा ने विशेष भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म “रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन” में काम किया।
हिमर्षा वेंकटसामी 13 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं। उन्होंने डरबन स्कूल ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक में डांस शुरू कर दिया था।
हिमर्षा वेंकटसामी ने विजेश पटेल से शादी की है। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
हिमर्षा वेंकटसामी काफी बोल्ड हैं उनकी हर पोस्ट में वो बोल्डनेस का तड़का लगा ही देती हैं।
हिमर्षा वेंकटसामी ने न्यूड फोटोशूट की भी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।