बालों को नुकसान पहुंचाने वाले 5 कारण


By Abhishek Pandey02, Jan 2023 10:48 AMjagran.com

बालों की समस्या

आज के समय में अधिकतर लोग झड़ते हुए बालों की समस्या को लेकर परेशान हैं।

बालों का झड़ना

हमारे दैनिक जीवन में कुछ ऐसी गलतियां हैं, जो कि बालों के झड़ने का विशेष कारण बनती हैं।

रोजाना शैंपू करना

शैंपू में केमिकल होता है, जो हमारे बालों को ड्राई कर देता है। इससे बाल कमजोर होने लगते हैं और टूट जाते हैं।

तौलिए से साफ करना

गीले बालों को तौलिए से ज्यादा रगड़ना नहीं चाहिए, सूखे कपड़े से पोंछकर छोड़ देना चाहिए।

बार-बार कंघी करना

बालों में बार-बार कंघी नहीं करनी चाहिए, इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

हीटिंग्स टूल्स का इस्तेमाल

गीले बालों पर हीटिंग्स टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

गीले बाल झाड़ना

जब बाल गीले होते हैं, तो वे सामान्य से अधिक कमजोर होते हैं। कुछ लोग गीले बाल में ही कंघी करने लगते हैं।