टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज


By Farhan Khan26, Jan 2023 11:27 AMjagran.com

अनिल कुंबले

भारत के महान गेंदबाजों में स्पिनर अनिल कुंबले का नाम रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर दर्ज है।

619 विकेट

अनिल ने टेस्ट क्रिकेट में 132 मैच में कुल 236 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 619 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 से 2022 तक कुल 88 टेस्ट मैच में खेले, जिसमें उन्होंने 166 पारियों में 449 विकेट चटकाये।

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 से 2022 तक कुल 88 टेस्ट मैच में खेले, जिसमें उन्होंने 166 पारियों में 449 विकेट चटकाये।

कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम ऑलराउंडर में शुमार कपिल देव के बारे में आज भी यह माना जाता है कि उनके जैसा दूसरा कोई पैदा नहीं हुआ।

434 विकेट

कपिल ने साल 1978 से 1994 के बीच 131 मैच की कुल 227 पारियों में 434 विकेट लिए।

हरभजन सिंह

भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 190 पारियों में 417 विकेट चटकाये।

इशांत शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने साल 2007 से 2021 तक कुल 105 मैच में 188 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए।

जहीर खान

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2000 से 2014 तक अपने टेस्ट करियर में कुल 92 मैच खेले, जिसमें वे 165 पारियों में 311 विकेट लेने में कामयाब हुए।