ये तीन भारतीय क्रिकेटर, जिन्हें दी गई शानदार विदाई


By Farhan Khan05, Feb 2023 04:19 PMjagran.com

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट में 15921 रन और वनडे में कुल 18426 रन बनाए।

अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला

14 नवंबर 2013 को वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला।

आंखें नम

मैच के बाद जब सचिन ने स्टेडियम में फेयरवल स्पीच दी वहां मौजूद दर्शकों और टीवी पर देख रहे फैंस की आंखें नम थी।

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रचा था।

619 विकेट

कुंबले ने भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट चटकाए हैं और दुनिया में वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

शानदार विदाई

कुंबले ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला दिल्ली में 2 नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में कुंबले को शानदार विदाई दी गई।

सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में उन्होंने एम एस धोनी की कप्तानी में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला।

कंधों पर बैठाया

इस मैच में भारत टीम विजय हुई और मैच समाप्त होने के बाद पूरी टीम ने अपने फेवरिट कप्तान गांगुली को कंधों पर बैठा लिया और उनको पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई।