ऐसे भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने विदाई मैच से पहले ही लिया संन्यास


By Farhan Khan05, Feb 2023 12:47 PMjagran.com

तालियां

कोई भी खिलाड़ी यह जरूर चाहता है कि जब भी उसकी विदाई हो तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ होनी चाहिए।

विदाई मैच

हालांकि यह भी सच है कि किसी को विदाई मैच नसीब होता है तो किसी को नहीं होता।

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में पहले नंबर के खिलाड़ी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट

धोनी विदाई मैच खेले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना आखिरी मैच साल 1987 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था।

आखिरी मैच

इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी, जिसके बाद गावस्कर कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन दुनिया में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले वे इकलौते खिलाड़ी थे। मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद उनका करियर ही खत्म हो गया।

राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ आते है। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए हजारों रन बनाए।

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के लिए पहली बार किसी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था, तो वे वीरेंद्र सहवाग ही थे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सचिन के बाद उन्होंने ही दोहरा शतक जड़ा था।

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण को वैरी-वैरी स्पेशल कहा जाता था, क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट में मजबूती के साथ मैदान पर खड़े रहते थे।

Cristiano Ronaldo से जुड़े 7 रोचक तथ्य, सुनकर हो जाएंगे हैरान