टी20 सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की 80 रनों की पारी, इशान किशन की अर्धशतकीय पारी और रिंकू सिंह के सिक्स ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।
भाई-भाई की जोड़ियों के अलावा कई पति-पत्नी की जोड़ियों को भी क्रिकेट के मैदान पर अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते देखा गया है।
ऐसे में आज हम आपको तीन भारतीय भाई-बहन की जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा दिया।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन जहाँ एक स्टार क्रिकेटर हैं वहीं उनकी बहन शैलजा भी तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुकी हैं।
भारत के लिए एक टी20 खेल चुके पवन की बहन बबीता दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में बतौर गेंदबाज खेल चुकी हैं।
भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर मंधाना के भाई श्रवण भी प्रोफेशनल क्रिकेटर रहे हैं। हालांकि, वह इस गेम में ज्यादा सफल नहीं हो सके।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com