जरूरत से ज्यादा शुगर खाने से शरीर में होने लगती हैं ये परेशानियां


By Farhan Khan17, Sep 2025 12:07 PMjagran.com

शुगर लिमिट में खाना

शुगर एक ऐसी चीज है, जो खाने की लगभग हर डिश में होती है और शुगर शरीर में कैलोरी बनाने का काम करती है। अगर बॉडी से कैलोरी न घटाई जाए, तो ऐसे में मोटापा आपको अपना शिकार बना सकता है।

ज्यादा शुगर खाने के नुकसान

वजन को कंट्रोल में रखने के लिए शुगर लिमिट में खानी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप जरूरत से ज्यादा शुगर खाते हैं, तो इससे आपको कौन-सी परेशानियां हो सकती हैं? आइए जानें।

किडनी हो सकती है डैमेज

अगर आप जरूरत से ज्यादा शुगर खाते हैं, तो इससे आपको बार बार टॉयलेट जाना पड़ता है। इससे किडनी पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है और जब किडनी पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है, तो इससे यह डैमेज हो सकती है।

शुगर लेवल गिरना

जरूरत से ज्यादा शुगर खाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से नीचे गिरता है और शुगर लेवल तेजी से नीचे गिरने से व्यक्ति को बार बार भूख लगने लगती है और यह सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं।

फोकस करने में परेशानी होना

अगर आप किसी भी काम पर अच्छे से फोकस नहीं कर पाते, तो उसकी एक वजह जरूरत से ज्यादा शुगर लेना हो सकता है क्योंकि ज्यादा शुगर दिमाग पर निगेटिव असर डालती है। आपको लिमिट में ही शुगर खानी चाहिए।

स्किन पर काले धब्बे नजर आना

जिन लोगों की स्किन पर अक्सर गहरे काले धब्बे होते हैं। उन लोगों को चाहिए कि वे शुगर को लिमिट में ही खाएं। मेडिकल भाषा में बात करें, तो जरूरत से चीनी खाने से आपके चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं।

बॉडी थकी-थकी सी रहना

जो लोग काम करने के बाद और आराम करने के बावजूद थके थके ही रहते हैं। ऐसे में उनकी बॉडी में जरूरत से शुगर पहुंच गई है। कहा जाता है कि ज्यादा शुगर अक्सर थकान और सुस्ती का कारण बनती है।

एक दिन में कितनी शुगर खाएं?

अगर आप इन परेशानियों से राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको एक दिन में 25 ग्राम से ज्यादा शुगर का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी बॉडी भी एक दम फिट रहती है और वजन भी काबू में रहता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com