तेजी से वजन घटना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत


By Priyam Kumari25, Aug 2025 06:25 PMjagran.com

तेजी से वजन घटने के कारण

बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के अचानक वजन घटना सामान्य नहीं है। यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है।

थायराइड की समस्या

तेज मेटाबॉलिज्म के कारण शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करता है और वजन घटने लगता है।

डायबिटीज की समस्या

अगर आपका तेजी से वजन घट रहा है, तो यह टाइप-1 डायबिटीज की समस्या हो सकती है। इससे शुगर लेवल असामान्य रूप से बढ़ता है।

टीबी की समस्या

तेजी से वजन घटने का एक बड़ा कारण टीबी हो सकता है। इन मरीजों में भूख कम लगती है और शरीर का वजन तेजी से गिरता है।

डिप्रेशन/स्ट्रेस की समस्या

मानसिक तनाव या डिप्रेशन भूख को प्रभावित करता है, जिससे वजन तेजी से घटने लगता है।

कैंसर की समस्या

कई बार कैंसर का शुरुआती लक्षण ही अनजाने में वजन घटना होता है। यह धीरे-धीरे गंभीर हो सकता है।

पाचन संबंधी समस्या

तेजी से वजन घटना पाचन संबंधी समस्या जैसे– सीलिएक डिजीज, अल्सर या क्रोहन डिजीज में पोषण सही से अवशोषित नहीं होता और वजन कम होता है।

एचआईवी / एड्स की समस्या

एचआईवी और एड्स की समस्या की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और तेजी से वजन घटने लगता है।

वजन घटने से यह परेशानियां हो सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva