आंखों के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। हमारी बदलती लाइफस्टाइल का आंखों पर प्रभाव पड़ता है। अब छोटे-छोटे बच्चों की आंखों पर भी चश्मा लग रहा है।
कुछ लोग चश्मा लगाना पसंद नहीं करते हैं। वह इसकी जगह कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं। लेंस फैशन और स्टाइल के लिए सही लगते हैं, लेकिन इससे आंखों को कई नुकसान हो सकते हैं।
अगर आप लेंस की गलत सफाई या लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है।
कुछ लोगों को लेंस से एलर्जी हो सकती है, जिससे आंखें लाल और खुजलीदार हो जाती हैं। इसलिए लेंस का नियमित इस्तेमाल करें।
ज्यादा लेंस पहनने से आंखों की नमी कम हो जाती है, जिससे जलन और सूखापन होता है। वहीं, यह आंखों के लिए हानिकारक है।
अगर आप लंबे समय तक लेंस पहनते हैं, तो आंखें भारी लगने लगती हैं और सिरदर्द भी हो सकता है।
लेंस का बार-बार गलत इस्तेमाल रोशनी पर असर डाल सकता है और नजर कमजोर कर सकता है।
बहुत ज्यादा लापरवाही और गलत तरीके से कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से कॉर्निया को नुकसान हो सकता है।
ज्यादा लेंस लगाने से ये भारी नुकसान हो सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ। All Images Credit: Canva