Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स ने की गालियों की बौछार


By Shradha Upadhyay29, Jun 2023 09:00 AMjagran.com

बिग बॉस

सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।

कंटेस्टेंट

वही हर साल कंटेस्टेंट्स इस शो में आकर लड़ाई झगड़े, गाली - गलौच और हाथापाई जैसी अजीब हरकते करने लगते हैं।

गालियों की बौछार

आज हम आपको बिग बॉस के ऐसे कंटस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने शो के दौरान जमकर गालियां दी।

राखी सावंत

बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रही राखी सावंत ने कैमरे के सामने खूब गालियां दी थीं।

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई इस शो के सीजन 16 में नजर आई थीं। उन्होंने सलमान के सामने वीकेंड का वार और घर के अंदर काफी अपशब्द कहे थे।

असीम रियाज

बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे आसिम ने सिद्धार्थ को खूब गलियां दी थीं।

निम्रत कौर

निम्रत कौर ने प्रियंका को जमकर गलियां दी थीं।

साजिद खान

साजिद खान ने भी सलमान के इस शो में काफी गाली गलौच की थी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ