सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।
वही हर साल कंटेस्टेंट्स इस शो में आकर लड़ाई झगड़े, गाली - गलौच और हाथापाई जैसी अजीब हरकते करने लगते हैं।
आज हम आपको बिग बॉस के ऐसे कंटस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने शो के दौरान जमकर गालियां दी।
बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रही राखी सावंत ने कैमरे के सामने खूब गालियां दी थीं।
रश्मि देसाई इस शो के सीजन 16 में नजर आई थीं। उन्होंने सलमान के सामने वीकेंड का वार और घर के अंदर काफी अपशब्द कहे थे।
बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे आसिम ने सिद्धार्थ को खूब गलियां दी थीं।
निम्रत कौर ने प्रियंका को जमकर गलियां दी थीं।
साजिद खान ने भी सलमान के इस शो में काफी गाली गलौच की थी।