क्रिकेट इतिहास में ऐसे भी बल्लेबाज हुए जिनके औसत तो शानदार रहे लेकिन वे अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं।
श्रीलंकाई बल्लेबाज निरोशन डिकवेला अब तक 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 32.52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2602 रन बनाए।
डिकवेला अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। डिकवेला वनडे क्रिकेट में 2 बार शतक का आंकड़ा छू चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में निरोशन डिकवेला दो बार 90 रनों से अधिक बना चुके हैं लेकिन शतक लगाने में नाकामयाब रहे।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को आईपीएल ऑक्शन 2023 में सबसे महंगा खरीदा गया। पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा।
सैम ने घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार पारियां खेली हालांकि वे अब तक घरेलू क्रिकेट में शतक लगाने में असफल रहे हैं जबकि वनडे क्रिकेट में सैम का सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा है।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। जडेजा अपने टेस्ट करियर में अब तक दो शतक लगा चुके हैं।
हालांकि जडेजा 168 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इस फॉर्मेट में जडेजा के नाम एक भी शतक नहीं।