टूटा हाथ लेकिन फिर भी नहीं टूटा हौसला, हनुमा ने जड़े दो चौके


By Farhan Khan03, Feb 2023 09:38 AMjagran.com

27 रन की पारी

अक्सर ऐसा बहुत कम होता है, जब कोई बल्लेबाज सिर्फ 27 रन की पारी खेले और इसके बावजूद लोग उसे सलाम करें।

हनुमा विहारी

ऐसा ही कुछ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र की कप्तानी कर रहे भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी के साथ हुआ।

चोटिल

हनुमा विहारी मंगलवार को इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। आवेश खान की तेज गेंद ने उनके दाएं हाथ की कलाई तोड़ दी थी, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा।

टूटी कलाई

बुधवार को टीम के 9 विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी फिर क्रीज पर आए। हनुमा विहारी ने कलाई टूटी होने के बावजूद बल्लेबाजी की।

27 रनों की साझेदारी

इस मैच में हनुमा ने सिर्फ एक ही हाथ का इस्तेमाल किया और ललित मोहन के साथ 27 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी जड़े।

सोशल मीडिया पर तारीफ

विहारी के इस लगन को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सलाम कर रहे है। उन्होंने जिस अंदाज से टूटी क्लाई के साथ बल्लेबाजी की वो वाकई काबिले तारीफ है।

दिनेश कार्तिक

विहारी की इस पारी से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी काफी प्रभावित हुए है। उन्होंने ट्वीट कर हनुमा विहारी को सलाम किया और उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़े।