90 के दशक की हसीनाओं का जलवा आज भी बरकरार है। फिर चाहे वो उनकी एक्टिंग हो या खूबसूरती। फैंस इन अभिनेत्रियों के आज भी दीवाने हैं।
50 पार हो चुकी ये हसीनाएं आज भी काफी यंग दिखती हैं। कोई भी उनके ग्लैमरस लुक्स को देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।
ऐसे में आज हम आपको उनकी 90s एक्ट्रेसेज के नाम की लिस्ट बताने जा रहे हैं। जो कि सालों बाद पर्दे पर फिल्मों और सीरीज के जरिये एक बार फिर कमबैक करने जा रही हैं।
90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा मनीषा कोईराला संजय लीला भंसाली की मोस्ट वेटेड सीरीज 'हीरामंडी' से पर्दे पर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
वही 90s ब्यूटी करिश्मा कपूर भी वेब सीरीज 'ब्राउन' जरिये सालों बाद कमबैक करेंगी। सीरीज में अभिनेत्री का दमदार रोल देखने को मिलेगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की प्रीटी वुमेन यानि प्रिटी जिंटा भी कमबैक करने को तैयार हैं। एक्ट्रेस सनी देओल संग फिल्म 'लाहौर 1947' से वापसी कर सकती हैं।
90 के दशक की शानदार अदाकारा महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिये पर्दे पर लौटेंगी।
अपने जमाने में शानदार एक्टिंग और हॉट अंदाज से फैंस का दिल जीत चुकी रवीना टंडन हाल में 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आई हैं।