90 के दशक की ये हसीनाएं करेंगी सालों बाद कमबैक


By Shradha Upadhyay03, Feb 2024 01:50 PMjagran.com

90s एक्ट्रेसेज जलवा

90 के दशक की हसीनाओं का जलवा आज भी बरकरार है। फिर चाहे वो उनकी एक्टिंग हो या खूबसूरती। फैंस इन अभिनेत्रियों के आज भी दीवाने हैं।

एज इन नंबर

50 पार हो चुकी ये हसीनाएं आज भी काफी यंग दिखती हैं। कोई भी उनके ग्लैमरस लुक्स को देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

सालों बाद कमबैक

ऐसे में आज हम आपको उनकी 90s एक्ट्रेसेज के नाम की लिस्ट बताने जा रहे हैं। जो कि सालों बाद पर्दे पर फिल्मों और सीरीज के जरिये एक बार फिर कमबैक करने जा रही हैं।

मनीषा कोईराला

90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा मनीषा कोईराला संजय लीला भंसाली की मोस्ट वेटेड सीरीज 'हीरामंडी' से पर्दे पर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

करिश्मा कपूर

वही 90s ब्यूटी करिश्मा कपूर भी वेब सीरीज 'ब्राउन' जरिये सालों बाद कमबैक करेंगी। सीरीज में अभिनेत्री का दमदार रोल देखने को मिलेगा

प्रीति जिंटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की प्रीटी वुमेन यानि प्रिटी जिंटा भी कमबैक करने को तैयार हैं। एक्ट्रेस सनी देओल संग फिल्म 'लाहौर 1947' से वापसी कर सकती हैं।

महिमा चौधरी

90 के दशक की शानदार अदाकारा महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिये पर्दे पर लौटेंगी।

रवीना टंडन

अपने जमाने में शानदार एक्टिंग और हॉट अंदाज से फैंस का दिल जीत चुकी रवीना टंडन हाल में 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आई हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ