ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन काफी शानदार रहा।
ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 22.5 करोड़ का रहा, वहीं इसके अगले दिन रिपब्लिक डे पर फिल्म का कलेक्शन करीब 39.5 करोड़ का रहा।
फर्स्ट वीकेंड की बात करें तो इसका कलेक्शन करीब 120 करोड़ के पास रहा। लेकिन सोमवार आते-आते इसके कलेक्शन में भारी कमी देखने को मिली।
वहीं पहले वीक की बात करें तो इसका कलेक्शन करीब 146 करोड़ के पास रहा, वहीं शुक्रवार यानी कल इसका कुल कलेक्शन 5.35 करोड़ रहा।
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब 150 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में बढोतरी देखने को मिलेगी।
वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक करीब 250 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 250 करोड़ रूपये है।
वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक,दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबराय ने रोल किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com