ये 7 फूल बनाएंगे आपकी स्किन को खूबसूरत और बालों को मज़बूत


By Ruhee Parvez30, Jan 2023 05:57 PMjagran.com

सूरजमुखी के फूल

सूरजमुखी के कुछ फूल लें और उन्हें सुखा लें। जब सूख जाएं, तो इसमें गुलाबजल या दूध मिलाकर मिक्सी में ग्राइन्ड कर लें। इससे आपकी त्वचा पर रौनक आएगी, टैनिंग हटेगी और स्किन जवां लगेगी।

गुलाब का फूल

गुलाब की पत्तियों की तासीर ठंडी होती है और साथ ही इसमें मॉइश्चराइज़िंग गुण भी होते हैं। अगर आप अक्सर एक्ने से जूझती हैं, तो गुलाबजल आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है।

वॉटर लिली

पित्त से जुड़ी स्किन की समस्याओं को वॉटर लिली हल कर सकता है। यानी त्वचा पर रेडनेस, रैशेज़, पिंपल्स अक्सर रहते हैं, तो आपको इस फूल का फेस मास्क ज़रूर तैयार करना चाहिए।

कमल का फूल

कमल का फूल ठंडक देने के साथ त्वचा को शांत करता है और इसमें एंटीमाइक्रोबियल व एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं। कमल के फूलों से बना फेस पैक, आपकी त्वचा की रंगत को निखारता है, और चमक लाता है।

गुड़हल

गुड़हल के फूल और पत्तियां आपके बालों की सेहत के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। यह विटामिन-सी, कैल्शियम, फॉफोरस और आयरन से भरपूर होता है, जो बालों को मज़बूती देते हैं।

जेस्मिन

अगर आप एक्ने से जूझ रही हैं, तो जेस्मिन के फूलों को उबाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सेंसिटिव स्किन को भी आराम पहुंचाते हैं।

मोगरा

इसे उबाल कर इसका पानी तैयार किया जा सकता है और साथ ही इसका तेल भी बनता है। यह एक्ने, इरिटेशन, सूजन और सनबर्न जैसी दिक्कतों को दूर करता है।