सोते समय इन बातों का रखे ध्यान, नहीं टूटेंगे बाल


By Abhishek Pandey30, Jan 2023 05:14 PMjagran.com

बाल टूटने की समस्या

बाल टूटने की समस्या से आज के समय में अधिकतर लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।

बालों का रखे ख्याल

अक्सर लोग बालों का ख्याल केवल दिन के समय करते हैं, जो कि गलत है। रात में इन तरीकों से बालों की देखभाल करने से बालों के टूटने की समस्या से राहत मिल सकती है।

गीले बालों में न सोएं

कई लोग सोने से ठीक पहले नहाते हैं। फिर गीले बालों में ही सो जाते हैं। गीले बाल बेहद नाजुक होते हैं, इसलिए उन्हें बिना सुखाए सो जाने वे आसानी से टूट सकते हैं।

बालों को सुलझाकर सोएं

रात को सोने से पहले बालों को अच्छी तरह कंघी करने के बाद ही सोएं।

बालों को बांध कर सोएं

बालों को अच्छी तरह बांध कर सोना चाहिए, इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं और बाल टूटने की समस्या में भी राहत मिलेगी।

मसाज करें

बालों के टूटने की समस्या से निजात पाने के लिए स्कैल्प की अच्छे से मालिश करनी चाहिए।

डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट

आप बालों में डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट कर सकती हैं। आप विटामिन-E कैप्सूल के साथ बादाम का तेल मिलाकर लगाएं।