मुड़ मुड़कर देखेगी पड़ोसन जब पहनकर निकलेंगी Tejasswi के मॉडर्न ब्लाउज


By Akshara Verma02, Jan 2025 01:01 PMjagran.com

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस

बॉलीवुड की फेमस और यंग एक्ट्रेस Tejasswi Prakash ने कम समय में अच्छा नाम कमा लिया हैं। यह अपने फैशन सेंस के लिए फेमस हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जो बहन की बैचलर पार्टी में आपको सबसे एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देंगी।

डिजाइनर लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज

Tejasswi का ये डीप नेक डिजाइनर ब्लाउज बेहद स्टाइलिश है। ब्लाउज की डिजाइनर फुल स्लीव्स यंग गर्ल्स को काफी अट्रैक्ट करती है। आप इस ब्लाउज को कैरी करके सिंपल साड़ी में जान फुक सकती हैं।

स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आजकल ऐसे डिजाइनर ब्लाउज ट्रेंड कर रहे है। एक्ट्रेस ने ब्लाउज को खूबसूरत चोकर के साथ पहनकर क्लासी लुक दिया है। डार्क न्यूड मेकअप के साथ आप ब्लाउज को फ्लोरल स्कर्ट लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज

एक्ट्रेस का पतली स्ट्रैप ब्रालेट वाले ब्लाउज को आप जींस और लेदर जैकेट के साथ स्टाइल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

कोर्सेट ब्लाउज

ग्रीन इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस का ब्लैक कोर्सेट ब्लाउज का लुक एकदम निखरकर आ रहा है। पतली लड़कियां अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए एक्ट्रेस के ब्लाउज को पहनकर पार्टी में गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।

वी नेक ब्लाउज

शादियों में और पार्टी में प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर लुक लेने के लिए आप साड़ी के साथ ऐसा डीप वी नेक ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। इससे आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

डिजाइनर ब्रालेट टॉप ब्लाउज

यह ब्रालेट टॉप ब्लाउज Tejasswi की ड्रेस को बेहद हाइलाइट कर रहा है। लड़कियां साड़ी की जगह ऐसी स्टाइलिश श्रृग ड्रेस के साथ अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए ब्रालेट टॉप ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपकी फिगर और पर्सनैलिटी बेहद एलिगेंट लुक देगी।

एलिगेंट ट्यूब टॉप

एक्ट्रेस के इस राउंड नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को एलिगेंट लुक दे सकती हैं। पार्टी में एक्ट्रेस के इस ब्लाउज के साथ डार्क न्यूड मेकअप करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस के ये मॉडर्न डिजाइनर ब्लाउज के साथ आप अपनी साड़ियों और लहंगों को रॉयल लुक दे सकती हैं, जिससे पड़ोसन आपको मुड़-मुड़कर देखेंगी। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@tejasswiprakash)