दूध की मलाई चेहरे पर लगाने से क्या होता है?


By Priyam Kumari02, Jan 2025 12:29 PMjagran.com

स्किन पर आएगा नेचुरल ग्लो

सर्दियों में त्वचा का अधिक ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। सर्द हवाएं हमारी स्किन को रूखी और बेजान बना देती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी स्किन पर वो नेचुरल ग्लो नहीं मिल पाता।

दूध की मलाई के फायदे

ऐसे में दूध की मलाई हमारी त्वचा के लिए कई तरीके से फायदेमंद होती है। इसलिए आज हम आपको स्किन केयर के लिए दूध की मलाई के कुछ गजब के फायदे बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगाकर आपको कई समस्याओं से राहत मिलेगी।

दाग-धब्बे होंगे दूर

चेहरे पर मलाई लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं। क्योंकि मलाई में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे को निखारने में मदद करता है।

झुर्रियां होंगी कम

दूध की मलाई स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। चेहरे पर मलाई के इस्तेमाल से झुर्रियां भी कम होने लगती हैं।

त्वचा बनाए चमकदार

त्वचा के लिए दूध की मलाई काफी फायदेमंद होती है। मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को दूर करता है और चेहरे को चमकदार व मुलायम बनाता है।

ड्राईनेस दूर करें

सर्दियों में त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन पर दूध की मलाई का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और ड्राई भी दूर होती है।

टैनिंग से छुटकारा

मलाई में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो स्किन की टैनिंग को कम करने में काफी मदद करते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चेहरे पर निखार आता है।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva