तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की फेमस और ग्लैमरस अभिनेत्री हैं। जो कि कई टीवी और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 15 की विनर भी रह चुकी हैं।
इन दिनों तेजस्वी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने हॉट लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपने हर अटायर में हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।
आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ अट्रैक्टिव ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप न्यू ईयर पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की वन शोल्डर हाई स्लिट गाउन में अपना बेहद सिजलिंग लुक शेयर किया है। जो कि आपके पार्टी लुक डाल देगा।
इस गोल्डन कलर की शार्ट सेक्विन ड्रेस विद लांग बूट वाले ऑलओवर लुक को इस न्यू पार्टी कॉपी कर सकती हैं।
इस रेड कलर के बॉडीकॉन डीपनैक गाउन में तेजस्वी का हॉट अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है।
इस व्हाइट कलर के मरमेड गाउन शार्ट श्रग में आप डीवा का बोल्ड लुक देख सकते हैं। पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट रहेगा।
आप भी तेजस्वी की तरह इस तरह से सेक्विन स्कर्ट-टॉप में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ आप शार्ट जैकिट कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।