New Year Party में तेजस्वी प्रकाश की 8 ड्रेसेज में दिखेंगी हॉट


By Shradha Upadhyay22, Dec 2023 05:28 PMjagran.com

ग्लैमरस टीवी एक्ट्रेस

तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की फेमस और ग्लैमरस अभिनेत्री हैं। जो कि कई टीवी और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 15 की विनर भी रह चुकी हैं।

हॉटनेस का जलवा

इन दिनों तेजस्वी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने हॉट लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपने हर अटायर में हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

न्यू ईयर पार्टी ड्रेस

आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ अट्रैक्टिव ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप न्यू ईयर पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

ब्यूटी इन ब्लैक

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की वन शोल्डर हाई स्लिट गाउन में अपना बेहद सिजलिंग लुक शेयर किया है। जो कि आपके पार्टी लुक डाल देगा।

हॉट सेक्विन ड्रेस

इस गोल्डन कलर की शार्ट सेक्विन ड्रेस विद लांग बूट वाले ऑलओवर लुक को इस न्यू पार्टी कॉपी कर सकती हैं।

हॉट इन रेड गाउन

इस रेड कलर के बॉडीकॉन डीपनैक गाउन में तेजस्वी का हॉट अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है।

बोल्ड मरमेड गाउन लुक

इस व्हाइट कलर के मरमेड गाउन शार्ट श्रग में आप डीवा का बोल्ड लुक देख सकते हैं। पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट रहेगा।

स्कर्ट-टॉप में जलवा

आप भी तेजस्वी की तरह इस तरह से सेक्विन स्कर्ट-टॉप में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ आप शार्ट जैकिट कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ