सनातन धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी पर पर धन के लिए तेज पत्ते से कौन-से उपाय करने चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस साल 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं।
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की शुरुआत 25 अगस्त को देर रात 03 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 26 अगस्त को देर रात 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी।
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करते समय हाथ में तेज पत्ता लेकर ध्यान करें। इस पत्ते को पर्स में रखने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
भगवान कृष्ण की पूजा करते समय तेज पत्ते पर अपना दुख लिखकर जला दें। इसकी राख को बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने परेशानियां दूर होने लगती हैं।
जन्माष्टमी के दिन 5 तेज पत्ते लेकर भगवान से कर्ज मुक्ति की कामना करें। इसके बाद पत्ते को तिजोरी में रख लें। इससे कर्ज से छुटकारा मिलने लगता है।
जन्माष्टमी के दिन हवन करते समय 3-5 तेज पत्ते जलाएं। इस धुएं को घर में फैला दें। इससे नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
जन्माष्टमी के दिन इन उपायों को करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।
धन लाभ के लिए उपाय करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ