भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है। इस दिन बलराम जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
इस दिन बलराम जी के साथ में श्रीकृष्ण जी की भी पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।
बलराम जयंती इस साल 24 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन बलराम जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।
बलराम जयंती का शुभ मुहूर्त 24 अगस्त को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से शुरू हो रहा है और इसका समापन 25 अगस्त को सुबह 5 बजकर 31 मिनट पर होगा।
इस दिन ब्रह्मा बेला से बलराम जी की पूजा कर सकते हैं। इस दिन पलाश की एक शाखा को मिट्टी में गाड़कर पूजा की जाती है।
बलराम जयंती के दिन वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग को बहुत शुभ माना जाताहै। यह योग पूरी रात तक रहेगा।
इसके साथ ही इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग में बलराम जी की पूजा करने से मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है।
बलराम जयंती के दिन शिववास योग का निर्माण 7 बजकर 51 मिनट तक है। इस योग में बलराम जी की पूजा करें।
बलराम जयंती 24 अगस्त को मनाई जा रही है। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com