आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। मंगलवार को आईपीएल का 31वां मैच खेला गया। यह मैच पंजाब और कोलकाता के बीच हुआ।
आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की। टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए, जबकि कोलकाता टीम केवल 95 रन ही बना सकीं।
आज हम आपको आईपीएल की उन टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे कम स्कोर बनाकर जीत हासिल की। आइए इन टीमों के बारे में विस्तार से जानें।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम आता है। टीम ने साल 2012 में 120 रन का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। यह जीत ऐतिहासिक रही।
सनराइजर्स हैदराबाद इस लिस्ट में नंबर दो पर बनी हुई है। हैदराबाद ने 2013 में वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए और जीत अपने नाम की।
पंजाब किंग्स ने साल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। इसी के साथ वह तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। टीम ने आईपीएल 2018 में मुंबई के खिलाफ 118 रन बनाकर जीत हासिल की।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2009 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 116 रन बनाए थे। इस लिस्ट में चेन्नई पांचवें नंबर की टीम है।
पंजाब किंग्स ने इस मैच में भी सबसे कम स्कोर पर जीत हासिल की। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com